IPL 2024 में दिग्गजों की आवाज में होगी कमेंट्री, वीरेंद्र सहवाग हरियाणवी में लगाएं मनोरंजन का तड़का

By Kusum | Mar 20, 2024

आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज में अब बस एक दिन शेष रह गया है। इस बीच टूर्नामेंट के ऑफिशियल डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने अपनी कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार हरियाणवी में भी आईपीएल की कमेंट्री सुनाई देगी। वीरेंद्र सहवाग हरियाणवी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। वहीं, पूर्व क्रिकेट अयज जडेजा गुजराती कमेंट्री में डेब्यू करेंगे। 


बता दें कि, जियो सिनेमा पर हिन्दी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिली। इनमें अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा मराठी, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड भाषा शामिल है, जबकि हरियाणवी का डेब्यू होगा। 


आईपीएल चैंपियन शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। जियो सिनेमा का हीरो कैम भी आईपीएल 2024 में देखा जाएगा, जहां हर समय एक कैमरा टीम के कप्तान पर रहेगा। हालांकि, कुछ मौकों पर ये कैमरा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी रहेगा, क्योंकि वो कप्तान नहीं है लेकिन उनसे बड़ा हीरो इस समय कोई नहीं है। 


कमेंटेटर्स की लिस्ट

अंग्रेजी- क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, आयन मोर्गन, ब्रेट ली, माइक हेसन, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, ग्रेम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, संजना गणेशन और सुहैल चंडोक।

 हिन्दी- जहीर खान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिधिमा पाठक।

 मराठी- केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, किरण मोरे, सिद्धेश लाड, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, कुणाल दाते।

 गुजराती- अजय जड़ेजा, मनप्रीत जुनेजा, राकेश पटेल, भार्गव भट्ट, शेल्डन जैक्सन, अतुल बेडाडे, आरजे असीम।

 भोजपुरी- रवि किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ कुमार, विशाल आदित्य सिंह, शालिनी सिंह, सुमित कुमार, आशुतोष अमन।

 बंगाली: झूलन गोस्वामी, सुभोमोय दास, श्रीवत्स गोस्वामी, अनुस्तुप मजूमदार, संजीब मुखर्जी, सरदिंदु मुखर्जी, अनिंद्य सेनगुप्ता, देबी साहा।

 हरियाणवी: वीरेंद्र सहवाग, मनविंदर बिसला, सोनू शर्मा, आरजे किसना, रविन कुंडू, प्रीति दहिया।

मलयालम: सचिन बेबी, रोहन प्रेम, रायफी गोमेज़, सोनी चेरुवथुर, मनु कृष्णन, वीए जगदीश, एमडी निधिश, अजू जॉन थॉमस, रेनू जोसेफ, बिनॉय।

 कन्नड़: एस अरविंद, अमित वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, एचएस शरथ, भरत चिपली, सुजय शास्त्री, राघवेंद्र राज, सुमंत भट्ट, रीना डिसूजा, के श्रीनिवास मूर्ति, वी कौशिक, अंकिता अमर।

अमिल: अभिनव मुकुंद, आर श्रीधर, सुधीर श्रीनिवासन, भगवती प्रसाद, विद्युत शिवरामकृष्णन, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत, अनिरुद्ध श्रीकांत, केबी अरुण कार्तिक, समीना अनवर, अश्वथ बोबो

 तेलुगु: हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू, अक्षत रेड्डी, आशीष रेड्डी, संदीप बावनका, कल्याण कोल्लारापु, आरजे हेमंत, प्रत्युषा, आरजे कौशिक, सुनीता आनंद

 पंजाबी: सरनदीप सिंह, राहुल शर्मा, वीआरवी सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, चेतन शर्मा, सुनील तनेजा, गुरजीत सिंह, बलराज स्याल

 

 हैंगआउट कमेंटरी

विपुल गोयल, अंगद सिंह आर, आदित्य कुलश्रेष्ठ, इंदर साहनी, आशीष सोलंकी, शशि धीमान, कुणाल सलूजा

प्रमुख खबरें

Israel Big Attack On Lebanon: इजरायल की भीषण बमबारी से दहला मुस्लिम देश, 182 लोगों की मौत

हमारी सरकार के दोबारा आने की गारंटी नहीं, लेकिन..., नितिन गडकरी ने ऐसा क्या कहा, जो सभी हंस पड़े

Badlapur Case: बदलापुर रेप के आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीन की फायरिंग, फिर जो हुआ...

कानपुर टेस्ट से बाहर हो सकता है बांग्लादेश का स्टार क्रिकेटर, फिटनेस के कारण खेलने पर सस्पेंस