IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

By Kusum | May 02, 2024

आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब ने किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए, जिसके जवा में पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब ने सीएसके के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत हासिल की है। पंजाब आईपीएल में सीएसके के खिलाफ ये कमाल करने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने चेन्नई से लगातार पांच मैच जीते हैं। 

इस दौरान पंजाब की तरफ से राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ ने शानदार फिरकी गेंदबाजी की। उन्होंने  दो-दो विकेट चटकाने के अलावा अपने कोटे के चार-चार ओवर में बिना कोई बाउंड्री खाये क्रमश: 16 और 17 रन दिये। वहीं बाद में जॉनी बेयरस्टो (30 गेंद में 46 रन) और रिली राएसो (23 गेंद में 43 रन) की आक्रामक बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स को बेहतरी जीत दिलाई। 

वहीं बेयरस्टो ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जबकि रोसेयु ने पांच चौके और दो छक्के जड़ें। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 64 रन की साझेदारी कर मैच को सीएसके की पकड़ से दूर किया इसके बाद शशांक सिंह (नाबाद 25) और कप्तान सैम कुरेन (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 50 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी।

इससे पहले चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में एक छोर संभाले रखा और 48 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। वह इसके साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। उनके नाम 10 मैचों में 509 रन हो गये हैं। सीएसके के कप्तान पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (23 गेंद में 29 रन) के साथ 50 गेंद में 64 और समीर रिजवी (23 गेंद में 21 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 गेंद में 37 और मोईन अली (नौ गेंद में 15 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 15 गेंद में 38 रन की साझेदारी की जिससे सीएसके प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच सकी।

लक्ष्य का बचाव करते हुए सीएसके को पारी की दूसरी गेंद पर ही दीपक चाहर को चोटिल होने से झटका लगा। वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गये। उनकी जगह ओवर पूरा करने आये शार्दुल ठाकुर (48 रन पर एक विकेट) का स्वागत प्रभसिमरन सिंह (13) छक्के से किया।  आईपीएल डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन (30 रन पर एक विकेट) ने पारी के तीसरे ओवर में प्रभसिमरन को गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। रोसेयु ने क्रीज पर आते ही ग्लीसन और फिर मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ दो-दो गेंदों पर चौके लगाये। दूसरे छोर से बेयरस्टो ने भी शार्दुल के खिलाफ दो चौके लगा दिये जिससे पावरप्ले में पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 52 रन हो गया।

रुतुराज ने इसके बाद स्पिन गेंदबाजों का सहारा लिया लेकिन मैदान पर ओस के कारण रविंद्र जडेजा और मोईन प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर सकें। बेयरस्टो ने जडेजा के खिलाफ दो चौके जड़ने के बाद मोईन के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर उन्हें हावी होने का मौका नहीं दिया। शिवम दुबे (14 रन पर एक विकेट) ने 10वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के हाथों बेयरस्टो की पारी को खत्म किया लेकिन रोसेयु पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने इसी ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद शार्दुल के खिलाफ भी गेंद को  दर्शकों के पास भेजा। ठाकुर ने हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड किया। 

इस बीच मुस्ताफिजुर ने 15वां ओवर मेडन डाला लेकिन शानदार लय में चल रहे शशांक सिंह ने अगले ओवर में मोईन के खिलाफ छक्का जड़ हिसाब बराबर किया। कुरेन ने ग्लीसन ने खिलाफ 17वें ओवर में चौका लगाया और फिर शशांक ने दो रन लेकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले गायकवाड़ ने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह (52 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने शुरुआती चार ओवर में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। पांचवें ओवर में गायकवाड़ ने फिर से इस गेंदबाज के खिलाफ दो चौके जड़े जबकि रहाणे ने छठे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर कुरेन के खिलाफ चौके लगाकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाये। पावरप्ले के बाद कप्तान कुरेन ने गेंद स्पिनरों को सौपीं। राहुल चाहर और बराड़ ने अगले सात ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाये। बराड़ ने नौवें ओवर में लगातार गेंदों पर रहाणे और दुबे (शून्य) को चलता किया। अगले ओवर में राहुल चाहर ने जडेजा (दो) को आउट किया। दुबे और जडेजा ने पगबाधा होने के साथ टीम का रिव्यू भी गंवा दिया। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर आये रिजवी भी रनगति को बढ़ाने में विफल रहे। टीम ने 15वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। अगले ओवर में रिजवी ने कागिसो रबाडा (23 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौका लगाया। 

चेन्नई के लिए 55 गेंद के अंतराल पर बल्ले से यह चौका आया था। वह हालांकि अगली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में हर्षल पटेल को कैच थमा बैठे। रुतुराज ने 17वें ओवर में सैम कुरेन के खिलाफ छक्का लगाकर 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर एक और छक्के के साथ ओवर से 20 रन बटोरे। अगले ओवर में मोईन ने अर्शदीप के खिलाफ छक्का और चौका लगाया लेकिन बायें हाथ के इस गेंदबाज ने गायकवाड़ की शानदार पारी को खत्म किया। 19वें ओवर में राहुल चाहर ने सिर्फ तीन रन खर्च कर मोईन अली  की पारी को खत्म किया।  धोनी (14) ने आखिरी ओवर में अर्शदीप के खिलाफ चौका और छक्का लगाया लेकिन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गये। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra में बोले Amit Shah, वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से पूरा देश परेशान, अगर महाविकास अघाड़ी सत्ता में आई...

पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की नाप? महिला आयोग का ये फैसला क्यों चर्चा में आया

Jammu-Kashmir Assembly के प्रस्ताव पर भड़के मोदी-शाह, कहा- कोई ताकत Article 370 को वापस नहीं ला सकती

एक हैं तो सेफ हैं, महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी ने दिया नया चुनावी नारा