By अनुराग गुप्ता | Apr 20, 2022
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अब तक विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है। इतना ही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली गोल्डन डक आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री अपने पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली को लेकर काफी चिंतित हैं।
विराट को लेना चाहिए ब्रेक
रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली को कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सीधे-सीधे मुख्य खिलाड़ी पर आ रहा हूं। विराट कोहली काफी ज्यादा पक चुके हैं। अगर किसी को ब्रेक की आवश्यकता है तो वो विराट कोहली हैं। चाहे फिर दो महीने का ब्रेक हो या फिर डेढ़ महीने का। चाहे इंग्लैंड दौरे के बाद हो या फिर पहले। उन्हें इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता है।
इसके साथ ही रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली के भीतर अभी 6-7 साल की क्रिकेट बाकी है। ऐसे में मानसिक थकान की वजह से उन्हें नहीं गंवाया जा सकता है।
फ्लॉप साबित हुई रन मशीन
मौजूदा सत्र के अभी तक मुकाबलों पर नजर दौड़ाई जाए तो रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए हैं। उनका बल्ला न तो टीम इंडिया के लिए चल पा रहा है और न ही आईपीएल में आरसीबी के लिए... उन्होंने अबतक सात मुकाबलों में 19.83 की औसत से महज 119 रन ही बना हैं। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 48 है।
टॉप पर हैं विराट कोहली
आईपीएल इतिहास की बात की जाए तो अभी तक कोई भी खिलाड़ी विराट कोहली के करीब भी नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने 214 मुकाबलों में 36.79 के औसत से 6402 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 113 है।