IPL 2021: धोनी के किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, ब्रावो ने चटकाए 3 विकेट

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2021

 चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार फैंस का पसंदीदा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग ने यूएई में वापसी की है। कोविड की वजह से स्थगित हुए 14वें सीजन के दूसरे चरण का पहला मैच 19 सितंबर को चैंपियन टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धोनी की सेना सैम करन और फाफ डुप्लेसिस के बिना मैदान पर उतरी। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद अर्धशतक के अलावा ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ छह विकेट पर 156 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पोलार्ड की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना पाई।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी में पदक विजेताओं की खेल सामग्री बनी आकर्षण का केंद्र

मुंबई इंडियंस की शुरुआती खराब रही और उसे तीसरे ओवर में ही झटका लगा जब चहर ने डी कॉक को 17 के निजी योग पर चलता क़िया। जिसके बाद अनमोलप्रीत सिंह पांचवें ओवर में चहर का दूसरा शिकार बने। अब बारी शार्दुल ठाकुर की थी और उन्होंने भी कप्तान धोनी को निराश नहीं किया व सूर्य कुमार यादव को 3 रन के निजी योग पर छठवें ओवर में पैवेलियन रवाना किया। जिसके बर्फ सौरव तिवारी और ईशान किशन ने मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन ड्वेन ब्रेवो ने रैना के हाथों कैच करवाकर ईशान किशन की पारी का अंत करवाया। एक तरफ क्रीज़ पर जमे सौरव तिवारी स्कोर बोर्ड को लगातार बढ़ाने में लगे रहे। लेकिन 14वें ओवर में मुंबई को एक बड़ा झटका पोलार्ड के 15 रन बनाकर आउट होने से लगा। अगले ही ओवर में कुणाल पंड्या रन आउट हो गए। सौरव तिवारी ने 50 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: IPL में खेलने को तैयार युजवेंद्र चहल, कहा- वापिस लौट आया है पुराना युजी!

इससे पहले टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुना। रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी दौरान 58 गेंद का सामना करते हुए चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 और ब्रावो (आठ गेंद में 23, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई की टीम अंतिम नौ ओवर में 109 रन जोड़ने में सफल रही। मुंबई की ओर से एडम मिल्ने ने 21, जसप्रीत बुमराह ने 33 और ट्रेंट बोल्ट ने 35 रन देकर दो दो विकेट चटकाए। सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। बोल्ट ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही फाफ डुप्लेसिस (00) को थर्ड मैन पर मिल्ने के हाथों कैच करा दिया। मोईन अली भी अगले ओवर में खाता खोले बिना मिल्ने की गेंद पर कवर प्वाइंट पर सौरभ तिवारी को कैच दे बैठे। इसी ओवर की अंतिम गेंद अंबाती रायुडू की कोहनी पर लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। सुरेश रैना (04) ने तीसरे ओवर में बोल्ट पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में प्वाइंट पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे। इस शॉट के दौरान रैना का बल्ला भी टूट गया। गायकवाड़ ने मिल्ने पर दो जबकि बोल्ट पर एक चौका जड़ा। मिल्ने ने हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर धोनी (03) को पवेलियन भेजकर सुपरकिंग्स का स्कोर चार विकेट पर 24 रन किया। गायकवाड़ और जडेजा ने विकटों के पतन पर विराम लगाया लेकिन पावर प्ले के बाद 11वें ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कृणाल पंड्या पर छक्के के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इसी ओवर में जडेजा ने भी चौका मारा। गायकवाड़ और जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 13वें ओवर में पूरी हुई। गायकवाड़ ने मुंबई के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड पर चौके के साथ 41 गेंद में छठा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने बुमराह पर छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने जडेजा को पोलार्ड के हाथों कैच कराके 81 रन की साझेदारी को तोड़ दिया। ड्वेन ब्रावो ने आते ही तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने मिल्ने पर छक्का जड़ने के बाद 19वें ओवर में बोल्ट पर तीन छक्के से 24 रन बटोरे। बुमराह ने अंतिम ओवर में ब्रावो को पवेलियन भेजा लेकिन गायकवाड़ ने चौका और फिर अंतिम गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत