iPhone XR की सेल शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone XR की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल ने सितंबर में तीन नए IPhone लॉन्च किए थे, जिसमें iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR शामिल हैं। iPhone XR की खासियत की बात करें तो इसमें ए 12 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, साथ ही फोन 12 mp कैमरे के साथ आता है।


स्पेसिफिकेशन

- आईफोन Xआर आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर काम करता है।

- आईफोन Xआर में 6.1 इंच का (828x1792 पिक्सल) एलसीडी रेटिना डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है।

- फोन में ऐप्पल ने अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसकी बदौलत फोन बेहतरीन परफॉरमेंस देता है।

- एप्पल का यह स्मार्टफोन 3 वैरिएंट में आता है। पहला- 64 जीबी, दूसरी 128 जीबी और तीसरा 256 जीबी।

- फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। पिछले हिस्से पर सिर्फ एक ही सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए iPhone XR में एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।


कीमत और उपलब्धता

भारत में आईफोन Xआर की कीमत 76,900 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी वेरिएंट का है। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये है। भारत में इस फोन की सेल शुरू हो गई है। आप इस फोन को ऑनलाइन के साथ ही एप्पल के ऑफलाइन स्टोर पर जाकर भी खरीद सकते हैं। आईफोन Xआर ब्लैक, ब्लू, कोरल, रेड, व्हाइट और येलो रंग में उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?