iPhone 16 और 16 प्रो मॉडल हुआ लॉन्च, जानें भारत में कितनी है कीमत और किस दिन शुरू हो रही है सेल?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2024

 ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के कंपनी के चार मॉडल आईफोन 16, 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। नए आईफोन में फैंस का ऐपल एंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। साथ ही इन नए आईफोन को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के सात पेश किया है। इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है। इसके आलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज को नया OS भी मिल जाएगा। 

 भारत में नए आईफोन को कितने दाम पर खरीजा जा सकेगा इसका खुलासा हो गया है। 

iPhone 16 और 16 प्लस की कीमत

आईफोन 16 128GB- 79,900 रुपये

आईफोन 16 256GB - 89,900 रुपये

आईफोन 16 512GB- 1,09,900 रुपये

आईफोन 16 Plus 128GB- 89,900 रुपये

आईफोन 16 Plus256GB- 99,900 रुपये

आईफोन 16 Plus 512GB- 1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमत

आईफोन 16 प्रो 128GB- 1,19,900 रुपये

आईफोन 16 प्रो 256GB- 1,29,900 रुपये

आईफोन 16 प्रो 512GB- 1,49,900 रुपये

आईफोन 16 प्रो 1TB- 1,69,900 रुपये

कलर वेरिएंट की बात करें तो आईफोन 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। वहीं 16 प्रो सीरीज को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में मौजूद हैं।

 

 

 

प्रमुख खबरें

नहीं की सड़क की देखदेख, तो Nitin Gadkari ने ठेकेदारों को दी चेतावनी, System से होंगे बाहर

‘एक देश, एक चुनाव’: राज ठाकरे ने कहा- पहले महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव कराए जाएं

सिंगापुर में पुलिस अधिकारियों और चिकित्सक से अभद्रता के मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति पर जुर्माना

Bihar के नवादा में हुआ तांडव, दबंगों ने फायरिंग के बाद फूंके दलितों के गांव, हर तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती