iPhone 14 Plus: अब फ्री रिपेयर करा सकते हैं आईफोन, एपल ने लॉन्च किया नया प्रोग्राम

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 04, 2024

अगर आपके पास भी iPhone 14 Plus है और वो खराब हो गया है तो आप परेशान न रहें। यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, एपल ने iPhone 14 Plus के लिए फ्री प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके जरिए आप अपने iPhone 14 plus को मुफ्त में रिपेयर करें। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। आइए जानते हैं आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

iPhone 14 Plus में क्या समस्या आ रही


आपको बता दें कि एपल ने iPhone 14 Plus के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम पेश किया है। वहीं, इस दौरान iPhone 14 Plus के कैमरे के साथ एक दिक्कत आ रही है और यूजर्स इससे बहुत परेशान है। सच तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग खामी है जिसके कारण लोगों को कैमरा प्रीव्यू नहीं दिखता है।


क्या आपका भी iPhone 14 Plus फ्री में होगा रिपेयर


Phone 14 Plus के कैमरे के साथ एक दिक्कत आ रही है और यूजर्स इससे बहुत परेशान है। सच तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग खामी है जिसके कारण लोगों को कैमरा प्रीव्यू नहीं दिखता है। अब एपल ने अपने सपोर्ट आईफोन 14 प्लस के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम पेश किया है। सपोर्ट पेज जाकर अपने अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर चेक कर सकते हैं कि इस प्रोग्राम के तहत आपका फोन रिपेयर होगा या नहीं। 

अगर आप पहले ही सर्विस सेंटर पर जाकर पैसे देकर फोन को रिपेयर करवाया है तो आपको रिफंड भी मिलेगा।  तो उन्हें 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच मैन्युफैक्चर्ड किया गया है।

प्रमुख खबरें

Bhupen Hazarika Death Anniversary: भूपेन हजारिका ने संगीत को बनाया था अपना सच्चा साथी, 12 साल की उम्र में लिखे थे गाने

जनपद गौतमबुद्धनगर के विकास में जेवर के किसानों का बहुत बड़ा योगदानः धीरेन्द्र सिंह

Delhi Air Pollution: शहर के कई हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छाई, AQI 400 के पार, वायु गुणवत्ता बेहद खराब

Varad Chaturthi 2024: वरद चतुर्थी व्रत से भक्तों की मनोकामनाएं होती हैं पूरी