iPhone 14 Plus: अब फ्री रिपेयर करा सकते हैं आईफोन, एपल ने लॉन्च किया नया प्रोग्राम

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 04, 2024

अगर आपके पास भी iPhone 14 Plus है और वो खराब हो गया है तो आप परेशान न रहें। यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, एपल ने iPhone 14 Plus के लिए फ्री प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके जरिए आप अपने iPhone 14 plus को मुफ्त में रिपेयर करें। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। आइए जानते हैं आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

iPhone 14 Plus में क्या समस्या आ रही


आपको बता दें कि एपल ने iPhone 14 Plus के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम पेश किया है। वहीं, इस दौरान iPhone 14 Plus के कैमरे के साथ एक दिक्कत आ रही है और यूजर्स इससे बहुत परेशान है। सच तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग खामी है जिसके कारण लोगों को कैमरा प्रीव्यू नहीं दिखता है।


क्या आपका भी iPhone 14 Plus फ्री में होगा रिपेयर


Phone 14 Plus के कैमरे के साथ एक दिक्कत आ रही है और यूजर्स इससे बहुत परेशान है। सच तो यह है कि मैन्युफैक्चरिंग खामी है जिसके कारण लोगों को कैमरा प्रीव्यू नहीं दिखता है। अब एपल ने अपने सपोर्ट आईफोन 14 प्लस के लिए फ्री सर्विस प्रोग्राम पेश किया है। सपोर्ट पेज जाकर अपने अपने फोन के IMEI नंबर को डालकर चेक कर सकते हैं कि इस प्रोग्राम के तहत आपका फोन रिपेयर होगा या नहीं। 

अगर आप पहले ही सर्विस सेंटर पर जाकर पैसे देकर फोन को रिपेयर करवाया है तो आपको रिफंड भी मिलेगा।  तो उन्हें 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच मैन्युफैक्चर्ड किया गया है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी