Apple 7th Gen iPad आता है एप्पल पेंसिल सपोर्ट के साथ, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2019

एप्पल ने अपना नया iPad लॉन्च कर दिया है। इस बार iPad में कई बदलाव देखने को मिले हैं। Apple iPad (2019) में 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले है और यह A10 Fusion SoC प्रोसेसर से लैस है। इस iPad की खासियत की बात करें तो यह यह स्मार्ट कीबोर्ड के लिए स्मार्ट कनेक्टर और फर्स्ट-जेनरेशन Apple Pencil सपोर्ट के साथ आता है। एप्पल पेंसिल कमाल की है और इससे आप कई काम कर सकते हैं। एप्पल ने भारत में इसकी कीमत के बारे में जानकारी दे दी है। नए iPad के लिए प्री ऑर्डर शुरू किए जा रहे हैं और इसकी बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी। आइये जानते हैं iPad 7th generation के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किए iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, कीमत 50,000 से शुरू

iPad (2019) के स्पेसिफिकेशन

- आईपैड (2019) iPadOS पर चलता है और इसमें 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले (2160x 1620 पिक्सल) है। 

- आईपैड एप्पल पेंसिल (फर्स्ट जेनरेशन) सपोर्ट के साथ आता है। 

- इस आईपैड में एम10 प्रोसेसर के साथ ऐप्पल ए10 फ्यूशन चिपसेट है।

- कंपनी ने आईपैड के तीन वैरिएंट उतारे हैं- एक 32 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। 

- iPad (2019) के कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। 

- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

- कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ वर्जन 4.0 शामिल है। 

- आईपैड 2019 में स्टीरियो स्पीकर्सस और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। 

- आईपैड (2019) में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। 

- इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर, डिजिटल कंपास दिया गया है। 

- आईपैड 2019 में 32Whr बैटरी है जो 10 घंटे तक का वेब सर्फिंग टाइम (वाई-फाई पर) और 9 घंटे का सेल्युलर नेटवर्क प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 2 में है चार रियर कैमरे, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

iPad 7th जनरेशन की कीमत

नया 7th Gen iPad भारत में सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड फिनिश में मिलेगा. इसके दो मेमोरी वेरिएंट्स होंगे जिनमें 32GB और 128GB शामिल हैं। WIFI मॉडल की कीमत 29,990 रुपये होगी, जबकि WIFI+Cellular मॉडल की कीमत 40,900 रुपये होगी। आप इसे एप्पल के ऑथराइज्ड रिसेलर से खरीद सकेंगे।

प्रमुख खबरें

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो