IP College harassment case: डीयू ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने पिछले सप्ताह एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान इंद्रप्रस्थ (आईपी) महिला कॉलेज में छात्राओं के कथित उत्पीड़न की जांच के लिए सोमवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि समिति की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी दिल्ली परिसर के निदेशक प्रकाश सिंह करेंगे और उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस बीच इस घटना को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने आईपी कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि कॉलेज इस मुद्दे पर आमसभा की बैठक बुलाए।

इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पिछले सप्ताह एक उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने कॉलेज की दीवार फांद कर ‘‘कई छात्राओं का उत्पीड़न’’ किया। इस घटना के बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 337 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य को अंजाम देना) और 188 (लोक सेवक द्वारा कानूनी रूप से घोषित आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और सात लोगों को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Arunachal में G20 की बैठक होने से खफा China ने फिर चल दी पुरानी चाल

रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने 29 मार्च, 2023 को इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव के दौरान हुई घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया है।’’ समिति को भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उपाय सुझाने को भी कहा गया है। समिति के सदस्य प्रॉक्टर रजनी अब्बी, छात्र कल्याण डीन पंकज अरोड़ा, संयुक्त प्रॉक्टर गीता सहारे और हिंदी विभाग की प्रोफेसर मंजू मुकुल कुंबले हैं। रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘समिति के अध्यक्ष को जरूरत पड़ने पर किसी भी अतिरिक्त सदस्य को शामिल करने के लिए अधिकृत किया गया है।

प्रमुख खबरें

America को कौन जलाना चाहता है, क्या जानबूझकर कैलिफोर्निया के जंगल में लगाई गई आग?

आर्मी एयर डिफेंस कोर ने मनाया 32वां स्थापना दिवस, बहादुर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा

Delhi NCR: ठंड के सितम से अभी नहीं मिलने जा रही राहत, अगले 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान

स्टीव स्मिथ को है 10 हजार टेस्ट रन पूरा न करने का मलाल, फैंस से कर दिया ये बड़ा वादा