अब भारत को ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिये : आईओए प्रमुख पीटी उषा

By Kusum | Oct 08, 2023

हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने से उत्साहित भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने रविवार को 2036 ओलंपिक की मेजबानी के सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया। भारत ने रविवार को खत्म हुए एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत 107 पदक जीते। पिछली बार भारत ने 70 पदक जीते थे।

उषा ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अगर हमारे देश के खिलाड़ी, कोच और राष्ट्रीय महासंघ कड़ी मेहनत करें तो हम पेरिस ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीत सकते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सरकार भारतीय खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री देश के खेलों में काफी रूचि लेते हैं।’’

उषा ने कहा कि अब भारत को ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिये। उन्होंने कहा ,‘‘ हमें 2023 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिये। मुझे यकीन है कि भारत पेरिस ओलंपिक में तोक्यो से अधिक पदक जीतेगा। पदक जीतने के बाद हम ओलंपिक की मेजबानी का दावा कर सकते हैं।’’

सरकार 15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के दौरान 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रूचि जता सकती है। आईओसी के हालिया सुधारों के बाद अब ओलंपिक की मेजबानी के इच्छुक देश अपना प्रस्ताव रखेंगे और आईओसी भावी मेजबान आयोग कार्यकारी बोर्ड के सामने अपनी अनुशंसा रखेगा। कार्यकारी बोर्ड उसके बाद तय करेगा कि आईओसी सत्र में प्रस्ताव मतदान के लिये रखा जायेगा या नहीं।

उषा ने कहा कि एशियाड में भारत के सौ से अधिक पदक जीतने से वह हैरान नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुद खिलाड़ी रही हूं और मुझे शुरू से पता था कि भारत हांगझोउ में 100 से अधिक पदक जीतेगा। मैं इससे बिल्कुल हैरान नहीं हूं।’’ उषा ने कहा ,‘‘ सभी ने इसके लिये काफी मेहनत की है। खिलाड़ी हों, कोच , सहयोगी स्टाफ या अधिकारी। सरकार ने पूरा सहयोग किया। ट्रैक और फील्ड एथलीट होने के कारण मुझे खुशी है कि हमने इस खेल में 29 पदक जीते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने पर किसकी गलती? इरफान पठान और संजय मांजरेकर आपस में भिड़े

Maharashtra government ने 2025 के लिए जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, देखें पूरी लिस्‍ट

मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे: Blinken

बिहार में पहले पुल गिरा, फिर बीपीएससी गिर गया... BPSC अभ्यर्थियों को मिला खान सर का साथ