नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के लोगों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव ने तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों संग आज बैठक की। यह बैठक नोएडा प्राधिकरण में हुई जहां मुख्य सचिव राजीव कुमार, नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व यमुना प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बिल्डर-बायर्स, जेवर एयरपोर्ट, अधूरे प्रोजेक्ट, किसानों की समस्या आदि को लेकर चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आज तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों से जिले के लोगों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान यहां की सबसे बड़ी समस्या बिल्डर-बायर्स की समस्या पर भी चर्चा की गई। तीनों प्राधिकरण द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक करीब 25 हजार फ्लैट दिए जा चुके हैं और अगले दो महीने में इतने ही फ्लैट दिए जाएंगे।
साथ ही उन प्रोजेक्टों पर भी विचार किया जा रहा है जो प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। उनको भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में पहली बार सफाई के लिए मेकेनिकल क्लिनिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।
वहीं सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले 11 किलोमीटर लंबे नाले की भी सफाई की जाएगी। बिल्डरों द्वारा गड़बड़ी किए जाने के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले बिल्डरों की की जांच की जा रही है, रिपोर्ट आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी बिल्डरों की ऑडिट रिपोर्ट आ जाएगी। फिर उसी रिपोर्ट के हिसाब से बिल्डरों पर सिविल व क्रिमिनल कार्रवाई की जाएगी।