By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020
नयी दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने चीन से एक खास प्रकार के यार्न के कथित कम लागत पर आयात की जांच शुरू की। कम लागत वाले आयात से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा ‘व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर)’ ने यह आकलन करने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या 60 ‘डेनियर’ से ऊपर के ‘विस्कोस रेयॉन फिलामेंट यार्न’ के निर्यात के लिए चीन का सब्सिडी कार्यक्रम भारतीय उद्योग को प्रभावित कर रहा है।
एसोसिएशन ऑफ मैन-मेड फाइबर इंडस्ट्री ऑफ इंडिया’ (एएमएफआईआई) ने चीन से इस यार्न के आयात पर सब्सिडी विरोधी जांच के लिए घरेलू उद्योग की ओर से डीजीटीआर के समक्ष आवेदन दायर किया है।