श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ का एक प्रयास विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने आज बताया कि घटना मंगलवार देर रात हुई जब नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने माछिल सेक्टर में सीमापार से आतंकवादियों के एक समूह को घाटी में घुसपैठ का प्रयास करते हुए देखा। अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को ललकारा जिन्होंने घने जंगलों का फायदा उठाते हुए भागने का प्रयास किया। एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है।
समूह के अन्य आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है। गत 15 दिनों में यह उत्तर कश्मीर में सेना की ओर से विफल किया गया घुसपैठ का तीसरा प्रयास है। गत 26 मई को पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम (बैट) के दो सदस्य मारे गए थे जिन्होंने सैनिकों पर हमला करने के लिए उरी सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया था। अगले दिन उसी सेक्टर में छह और आतंकवादी मारे गए थे जब उन्होंने सीमापार से घाटी में घुसपैठ का प्रयास किया था।