अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2024

 दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 357 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.78 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों से मादक पदार्थ लाकर दिल्ली-एनसीआर में इसकी तस्करी करते थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप, जोगिंदर, नवीन कुमार और राजेश के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप, जोगिंदर और नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 357 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया,‘‘ दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इस मामले की जांच के दौरान ओडिशा निवासी राजेश को भी गिरफ्तार किया। उसने मादक पदार्थ पहुंचाया था और उसी के पैसे लेने के लिए वह दिल्ली में था।

प्रमुख खबरें

मेवात की Punhana सीट से कांग्रेस ने Mohammad Ilyas को दिया टिकट, परिवार का रहा है क्षेत्र पर गहरा प्रभाव

विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ताल ठोकेंगे Mamman Khan, कांग्रेस ने Firozpur Jhirka से बनाया उम्मीदवार

मुस्लिम बाहुल्य Nuh विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक Aftab Ahmed पर फिर जताया भरोसा

खाली हाथ अमेरिका नहीं गए हैं PM Modi, अपने दोस्त Joe Biden के लिए लेकर गए हैं ये खास तोहफा