असम विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल का आरोप, मिजोरम पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर हिंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2021

गुवाहाटी। असम विधानसभा के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि असम-मिजोरम सीमा से लगे कछार जिले में हाल में हुई हिंसा को पड़ोसी राज्य के पुलिस बल ने ‘‘अंजाम’’ दिया। इस प्रतिनिधिमंडल ने जिस स्थल पर हिंसा हुई थी, उसका दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल ने असम विधानसभा में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि यह घटना ‘‘सोच-समझकर किए गए नरसंहार के अलावा और कुछ नहीं’’ थी और इस दौरान मिजोरम पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विस्फोट, दो लोग घायल; जांच शुरू

प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि असम में ‘‘मिजोरम पुलिस कुछ उपद्रवियों के साथ मिलकर अतिक्रमण गतिविधियों में शामिल थी’’। अंतरराज्यीय सीमा पर 26 जुलाई को हुए खूनी संघर्ष में असम पुलिस के छह जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि इस ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना को मिजोरम पुलिस ने अंजाम दिया’’।

प्रमुख खबरें

Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja अलग-अलग घरों में रहते हैं? क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं! इंटरव्यू में हुए खुलासे

National Conference MP Aga Syed Ruhullah ने Kashmir में पर्यटकों की भीड़ को बताया Cultural Invasion, BJP ने बोला हमला

De Villiers को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने की स्वीकृति देगा बीसीसीआई

संघर्ष-मुक्त सरकार चाहते हैं दिल्ली के लोग, BJP बोली- AAP-DA सरकार की विदाई का समय आ गया