केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने के आरोपी से पूछताछ जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर तरल पदार्थ फेंकने के आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर 500 मिलीलीटर की बोतल जब्त की गयी है जिसमें एक तिहाई पानी भरा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “विभिन्न टीम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही हैं और आरोपी अशोक कुमार झा से संयुक्त रूप से पूछताछ चल रही है।” अधिकारी ने कहा, “भविष्य में इस तरह का अपराध दोहराने से रोकने के लिए झा के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 (किसी की आवाजाही में बाधा डालना) और 169 (संज्ञेय अपराध करने की योजना बनाना) के तहत कार्यवाही शुरू की गई है। आगे की जांच जारी है।”

झा ने शनिवार को पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका था। आप ने दावा किया था कि यह स्पिरिट था और हमलावर पार्टी प्रमुख को जलाना चाहता था। पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर पानी फेंका गया, जबकि भाजपा ने मुख्यमंत्री आतिशी के इस आरोप का पुरजोर खंडन किया कि आरोपी उसकी पार्टी का कार्यकर्ता था।

प्रमुख खबरें

Trump ने उधर भारत समेत 9 देशों को धमकाया, इधर पुतिन के दिल्ली दौरे पर बड़ा अपडेट आया

Bigg Boss 18: Shilpa Shirodkar को दिया Eisha Singh ने धोखा! नोमिनेशन से बचाने से किया इंकार

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, सात नक्सली ढेर, एके-47 सहित कई हथियार बरामद

जल्द होगी 26 राफेल-M जेट्स और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद, नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी बोले- हर खतरे के लिए तैयार