By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2022
नयी दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय जल प्रहरी समारोह का आयोजन इस वर्ष दिसंबर में नयी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जिसमें ब्रिटेन, स्वीडन, इजराइल, डेनमार्क सहित कई देशों के जल संरक्षण कार्यकर्ता, विशेषज्ञ आदि हिस्सा लेंगे। सरकारी टेल डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेया साठे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जल प्रहरी समारोह मेंजल शक्ति मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे।
बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये ब्रिटेन, स्वीडन, डेनमार्क, इजरायल, नामीबिया, बोत्सवाना, कीनिया, बोस्निया, इरिट्रिया सहित कई देशों के राजदूतों व अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण कार्यकर्ताओँ, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ, जल संरक्षण कार्यकर्ताजल उपलब्धता बढ़ाने के लिए दुनिया भर में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक, जल आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धियों, चुनातियों पर विमर्श करेंगे।
समारोह के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल संरक्षण संवर्धन का कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, नई तकनीक के अविष्कार करने वालों को भी आमंत्रित किया गया है।