जल संरक्षण विषय पर दिसंबर में दिल्ली में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय जल प्रहरी समारोह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2022

नयी दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय जल प्रहरी समारोह का आयोजन इस वर्ष दिसंबर में नयी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जिसमें ब्रिटेन, स्वीडन, इजराइल, डेनमार्क सहित कई देशों के जल संरक्षण कार्यकर्ता, विशेषज्ञ आदि हिस्सा लेंगे। सरकारी टेल डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमेया साठे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय जल प्रहरी समारोह मेंजल शक्ति मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे।

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये ब्रिटेन, स्वीडन, डेनमार्क, इजरायल, नामीबिया, बोत्सवाना, कीनिया, बोस्निया, इरिट्रिया सहित कई देशों के राजदूतों व अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण कार्यकर्ताओँ, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ, जल संरक्षण कार्यकर्ताजल उपलब्धता बढ़ाने के लिए दुनिया भर में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक, जल आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धियों, चुनातियों पर विमर्श करेंगे।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा, IPL में खेलने से जानकारी साझा करने में मदद मिलती है

समारोह के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल संरक्षण संवर्धन का कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, नई तकनीक के अविष्कार करने वालों को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में भड़की हिंसा, सड़कों पर उतरे इमरान खान के समर्थक, जमकर काटा बवाल, छह लोगों की मौत

दिल्ली कैपिटल्स के लिए Rishabh Pant ने लिखा भावुक पोस्ट, जानें LSG के बल्लेबाज ने क्या-क्या लिखा?

Kumbh Mela Prayagraj 2025: जनवरी 2025 में महाकुंभ में दिखेगा आस्था और आध्यात्म का अद्भुत संगम, जानिए खासियत

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न जारी, संत चिन्मय पर लगाया देशद्रोह का आरोप, जमानत याचिका भी खारिज