Lucknow में 15-16 जून को होगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन, 40 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

By Anoop Prajapati | May 25, 2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वृहद स्तर पर होने जा रहे व्यापारी सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति के एक अधिकारी डीपी सिंह ने कहा कि छोटे व्यापारियों को विश्व के तमाम उद्योगों से परिचित कराने और देश में अतिरिक्त विदेशी मुद्रा लाने के उद्देश्य से यह कन्वेंशन आयोजित किया जा रहा है। उनके अनुसार, इस सम्मेलन से बड़े और छोटे सभी तरह के व्यापारी लाभान्वित होंगे। सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह इसका आयोजन 15 और 16 जून को लखनऊ में होगा।


व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा हुए तमाम आयोजनों का हवाला देते हुए डीपी सिंह ने कहा कि इससे प्रदेश के व्यापारियों को बहुत लाभ मिला है। उन्होंने दावा किया कि देश और प्रदेश में स्थिर सरकार होने के कारण निवेशकों और व्यापारियों का भरोसा निवेश के प्रति बढ़ा है। प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि पहले कानून व्यवस्था में सुधार लाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अब प्रदेश में व्यापार बढ़ाने पर जोर दे रही है। केंद्र सरकार की उद्योगों और व्यापार को लेकर बनाई गई नीतियों को भी सफल बताते हुए उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी