टोरिनो को 3-1 से रौंदकर दूसरे स्थान पर पहुंचा इंटर मिलान, तीन मिनट पर दागे दो गोल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2020

मिलान।  इंटर मिलान ने शुरू में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में तीन मिनट के अंदर दो गोल करके इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में टोरिनो पर 3-1 से जीत दर्ज की। इस जीत से इंटर मिलान अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है हालांकि उसके खिताब जीतने की संभावना बहुत कम है। लीग में शीर्ष पर चल रहे युवेंटस से वह आठ अंक पीछे है जबकि अभी छह दौर के मैच बचे हुए हैं। युवेंटस के 32 मैचों में 76 जबकि इंटर मिलान के इतने ही मैचों में 68 अंक हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के दौरान धावकों, दर्शकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिकागो मैराथन रद्द

लाजियो के भी 68 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में मिलान से पीछे है। टोरिनो की तरफ से आंद्रिया बेलोटी ने 17वें मिनट में गोलकीपर समीर हैंडानोविच की गलती का फायदा उठाकर गोल दागा और वह मध्यांतर तक 1-0 से आगे था। लेकिन दूसरे हाफ के शुरू में ही एशले यंग (48वें) और डिएगो गोडिन (51वें मिनट) ने गोल करके इंटर मिलान को आगे कर दिया। टीम की तरफ से तीसरा गोल लौटरो मार्टिनेज ने 61वें मिनट में किया।

प्रमुख खबरें

Redmi A4 5G भारत में होगा लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,499 रुपये, जानें पूरी डिटेल

UP bypolls: पुलिसकर्मियों पर समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, एक्शन में चुनाव आयोग

Putin के के गुरु अलेक्जेंडर डुगिन ने PM मोदी को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखंड और वैदिक भारत पर कह दी बड़ी बात

भारत में Cryptocurrency और Bitcoin वैध या अवैध?