कुंभ में आने वाले भक्तों का UP सरकार करा सकती है बीमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2019

भोपाल। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करने के बारे में विचार कर रही है। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं बीमे पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कुंभ मेले में सुरक्षा के लिए सारी व्यवस्था की गई हैं। हम (कुंभ मेले में आने वाले भक्तों का) बीमा करने की दिशा में भी विचार कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें: योगी के मंत्री ने राहुल को दिया कुंभ का निमंत्रण, कहा- राफेल पर झूठ बोलने का पाप धोएं

उन्होंने वर्ष 2013 में कुंभ मेले के दौरान हुए हादसे को दुखद बताते हुए कहा, ‘मैं उसी प्रयागराज में कई कुंभ मेले देख चुका हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार जैसी तैयारी है, किसी भी श्रद्धालु को खरोंच तक नहीं आयेगी। कोई असुविधा नहीं होगी। यह भरोसा रख कर आप सपरिवार आइये।’ एक अन्य सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा, ‘कुंभ मेले में कोई भक्त अपने परिजनों से न बिछुडे, इसके लिए भी हमने सारे प्रबंध किये हैं।’ गौरतलब है कि वर्ष 2013 में इलाहाबाद कुंभ मेले (अब प्रयागराज) में भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य कई घायल हो गये थे।

मौर्य ने कहा कि मैं आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल के बल्लभ भवन (सचिवालय) में मिला और कुंभ आने के लिए कमलनाथ सहित मध्यप्रदेश की 7.5 करोड़ जनता को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान कमलनाथ ने कुंभ मेले में मध्य प्रदेश की प्रदर्शनी लगाने की इच्छा जाहिर की है। मौर्य ने बताया कि कुंभ मेले में इस बार 192 देशों का प्रतिनिधित्व होगा। कुंभ के लिए 1.20 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीबी निगरानी में रहेगा। कुंभ के लिए 4300 करोड़ रुपए का बजट है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने कांग्रेस को बताया एक धोखेबाज पार्टी 

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित देश के सभी राज्यों के लोगों को कुंभ मेले में आने का निमंत्रण भेजा गया है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मौर्य ने बताया, ‘राम लला की जन्मभूमि पर जल्द ही भव्य मंदिर बनेगा। अदालत के फैसले का इंतज़ार है। सभी पार्टियों को न्याय प्रक्रिया में अड़चन डालने की बजाय सहयोग करना चाहिए।’

प्रमुख खबरें

सोशल स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर देगा, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बोले नितिन गडकरी, केवल मजे के लिए बच्चे पैदा न करें

Shani Margi 2024: शनि के मार्गी होने से इन राशियों की सितारे की तरह चमकेगी किस्मत, बनेंगे धन लाभ के योग

Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर