आईएनएस शिवाजी को दिवंगत वाइस एडमिरल चौधरी का वीर चक्र प्राप्त हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2023

भारतीय नौसेना के प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान, आईएनएस शिवाजी को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वाइस-एडमिरलदिवंगत बेनॉय रॉय चौधरी के वीरतापूर्ण कार्यों के लिए उन्हें प्रदान किया गया मूल वीर चक्र प्राप्त हुआ है।

आईएनएस शिवाजी के विशिष्ट अध्यक्ष-मरीन इंजीनियरिंग, वाइस-एडमिरल दिनेश प्रभाकर ने सोमवार को पुणे शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर लोनावाला में प्रशिक्षण स्थल पर आयोजित एक समारोह में नौसेना की ओर से वाइस-एडमिरल चौधरी के परिवार के सदस्यों पदीप्त बोस और गार्गी बोस से वीर चक्र प्राप्त किया।

‘वीर चक्र’ एक भारतीय युद्धकालीन सैन्य वीरता पुरस्कार है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, वाइस-एडमिरल चौधरी नौसेना के एकमात्र तकनीकी अधिकारी थे जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?