तिरंगा लिए हुए STET अभ्यर्थी पर लाठियां भांजने वाले ADM को जांच कमेटी ने माना दोषी, एक सप्ताह में मांगा गया जवाब

By अनुराग गुप्ता | Sep 03, 2022

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर ताबड़तोड़ लाठियां भांजने को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। ऐसे में पटना एडीएम के ऊपर गाज गिर सकती है। दरअसल, पटना एडीएम ने हाथ में तिरंगा लिए हुए एक अभ्यार्थी को पहले घसीटा था और फिर उसकी जमकर पिटाई की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ें: रोजगार मांगने पर लाठी खाने वाले युवा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, दे डाला ये सुझाव 

कारण बताओ नोटिस हुआ जारी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पटना के जिलाधिकारी ने एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को एक वीडियो के संबंध में पत्र लिखकर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। वीडियो में उन्हें 22 अगस्त को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एसटीईटी अभ्यार्थी की पिटाई करते हुए देखा गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच कमेटी ने एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को दोषी माना है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की थी और एक जांच कमेटी का गठन किया था।

इसे भी पढ़ें: कौन चला रहा है बिहार ? लाठीचार्ज की जांच मामले में बोले केंद्रीय मंत्री, क्या CM ने अपना विभाग तेजस्वी को दे दिया ? 

ऐसे में जांच कमेटी इस बात की तफ्तीश में जुटी गई थी कि ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी जो एडीएम को खुद लाठियां भांजना पड़ा ? हालांकि जांच कमेटी ने इस मामले में एडीएम को दोषी माना है। साथ ही कहा कि एडीएम ने आक्रामक रुख अपनाया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत