Maharashtra: हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश, अमित शाह ने की देवेंद्र फडणवीस से बात

By अभिनय आकाश | Apr 15, 2023

रायगढ़ में हुए एक सड़क हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है। रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रायगढ़ के खोपोली इलाके में घटी यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उस बस में 41 यात्री सवार थे, 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। जान गंवाने वालों को सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्रवेश से पहले सावरकर पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें Rahul-Bawankule

बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक संगीत मंडली को लेकर पुणे से मुंबई जा रही निजी बस राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास तड़के चार बजकर 50 मिनट पर खाई में गिर गई। यह हादसा खोपोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘बस में मुंबई स्थित गोरेगांव के ‘बाजी प्रभु वादक ग्रुप’ के सदस्य सवार थे।

प्रमुख खबरें

Ethical Hackers: एथिकल हैकर्स बनने के लिए इन कोर्सेज को करके कॅरियर को दें नई उड़ान, लाखों में होगी सैलरी

सीमा से पीछे हटने के समझौते को लागू करने में बड़ी प्रगति कर रहे हैं भारत और चीन : चीनी सेना

टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, विराट कोहली के पर्थ टेस्ट शतक की तारीफ की

चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, मंच पर दिखी INDIA ब्लॉक की ताकत