By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2022
इन तीनों तेज गेंदबाजों में से एक 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह लेगा। भारत के पास बुमराह की जगह नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है। चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में हिस्सा लिया था लेकिन पीठ दर्द उबरने के कारण वह वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। वह उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) चले गए थे। चाहर ‘हैमस्ट्रिंग चोट’ के कारण इस साल के शुरू में करीब छह महीने तक क्रिकेट से बाहर रहे थे जिसके बाद उनकी पीठ में चोट लग गयी। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे के दौरान वापसी की थी। तीनों तेज गेंदबाजों को सही समय पर आस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें।
शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्हें श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे। इनमें से तीन विकेट उन्होंने रांची में दूसरे वनडे में हासिल किए थे। शार्दुल अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है। रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर की फिलहाल ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है। टीम को अगर किसी बल्लेबाज की जगह खिलाड़ी चाहिए होगा तो ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।