बिहार की जातियों के बारे में PM मोदी को दी जानकारी, हमारी बातों को ध्यान से सुना गया: नीतीश कुमार

By अनुराग गुप्ता | Aug 23, 2021

नयी दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें। 

इसे भी पढ़ें: जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर PM मोदी के साथ CM नीतीश की बैठक खत्म, तेजस्वी भी रहे साथ 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी से सभी पार्टियों ने मिलकर अपनी बात कही। हमने अमित शाह से 6 महीने पहले मुलाकात की थी। उस वक्त मेरी अकेले मुलाकात हुई थी, शिष्टमंडल नहीं मिला था। इस बीच उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी मांगों को मान लिया जाएगा।

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है, अब हम लोगों को उनके निर्णय का इंतज़ार है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक काम होगा। इससे देश के अंतिम पायदान पर खड़े हुए लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन से पहले पता ही नहीं था कि देश में कितनी जातियां हैं। मंडल कमीशन हुआ उसके बाद पता चला कि देश में हजारों जातियां हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति के लिए बेहद खास है मोदी-नीतीश की मुलाकात, कई सियासी समीकरणों को मिल सकता है बल 

तेजस्वी ने कहा कि जब जानवरों की गिनती होती है, पेड़-पौधों की गिनती होती है तो इंसानों की भी होनी चाहिए। आपको बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की।

प्रमुख खबरें

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Raha Christmas Video Viral: आलिया भट्ट की बेटी राहा ने क्रिसमस की खुशियाँ फैलाईं, सबसे प्यारे तरीके से दी सबको शुभकामनाएँ दीं

Christmas पर Jennifer Lopez के लिए गिफ्ट लेकर आए Ben Affleck

प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही BJP, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा