By अनुराग गुप्ता | Aug 23, 2021
नयी दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी से सभी पार्टियों ने मिलकर अपनी बात कही। हमने अमित शाह से 6 महीने पहले मुलाकात की थी। उस वक्त मेरी अकेले मुलाकात हुई थी, शिष्टमंडल नहीं मिला था। इस बीच उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी मांगों को मान लिया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि जब जानवरों की गिनती होती है, पेड़-पौधों की गिनती होती है तो इंसानों की भी होनी चाहिए। आपको बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की।