By दीपक कुमार मिश्रा | Oct 10, 2019
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच को जीत अब टीम इंडिया अपना विजयरथ पुणे में भी जारी रखना चाहेगी। पुणे के मैदान पर यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच है। पिछली बार जब भारतीय टीम यहां उतरी थी तो उन्हें यहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम विशाखापट्टनम की जीत को दिमाग में लेकर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। क्योंकि विराट सेना भी जानती है कि पुणे वो जगह है जहां दक्षिण अफ्रीका परेशानी में पड़ सकता है। यहां की घूमती पिचें भारतीय स्पिनरों को काफी रास आएगी और अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी परीक्षा में भी खल्लास हो जाएगी। वैसे पहला टेस्ट हारने के बाद द.अफ्रीकी टीम जरूर पलटवार करेगी और ये बात विराट भी जानते है तभी तो वह इस मैच को हल्के लेने के मूड में तो कतई नहीं है। क्योंकि विराट को भी पता है कि अगर पुणे में मैदान जीत लिया तो सीरीज भी अपने नाम हो जाएगी। इस मैच से पहले विराट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि “एक घरेलू टीम के तौर पर भी जब माहौल मुश्किल हो तो हमारे लिए खेलना आसान नहीं है। जब गेंद स्पिन कर रही होती है तो यह परेशान करता है। एक टीम के तौर पर हम जवाब के लिए जाते है ना कि हम बहाने खोजते है। शायद यह एक कारण हो सकता है कि हम लगातार प्रगति कर रहे है। जिसकी वजह से हम ज्यादातर टेस्ट मैच जीत रहे है। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते है”।
इसे भी पढ़ें: भारत की सधी शुरुआत के साथ मयंक अग्रवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का दूसरा शतक
विराट मैदान में सामने वाली टीम को बिना हल्के में लिया अपने पूरे दमखम से खेलना चाहते है और टीम इंडिया अपने दमखम से खेली तो जीत पक्की है। क्योंकि इस टीम के पास ऐसी ओपनिंग जोड़ी है जिसने पिछले मैच में अकेले ही अफ्रीकी टीम के पसीने छुड़ा दिए थे। मयंक अग्रवाल ने पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ अफ्रीकी टीम को आगाह कर दिया था उन्हें हल्के में ना लिया जाएं और रोहित शर्मा ने जिस तरह से विशाखापट्टनम में ऱनों का अंबार लगाया था वह अफ्रीकी टीम को अभी तक सता रहा होगा और अफ्रीकी टीम के साथ ये बात विराट कोहली भी जानते है कि अगर हिटमैन का बल्ला पुणे में गरजा तो जीत सिर्फ टीम इंडिया के पाले में ही आकर गिरेगी। रोहित को लेकर पुणे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने कहा था कि “अगर रोहित जैसा कोई खिलाड़ी शीर्ष क्रम में खेलता है। जैसा उन्होंने पिछले मैच में खेला तो एक टीम के तौर पर हम ज्यादातर टेस्ट मैच जीत जाएंगे। तो मेरे हिसाब से समय आ गया है कि शीर्ष क्रम में उनके जगह से बात करने से हटा जाएं और उन्हें उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठाने दिया जाएं”।
देखा आपने विराट कोहली कह रहे है कि रोहित अगर चले तो जीत पक्की है लेकिन उन्हें बस उनकी बल्लेबाजी को एन्जोय करने दिया जाएं। वैसे टीम इंडिया की बल्लेबाजी ओपनर्स पर आकर खत्म नहीं हो जाती है। अगर अफ्रीकी टीम ने रोहित और मयंक से पार पा लिया तो भी भारतीय टीम के पास पुजारा, कोहली, रहाणे और हनुमा विहारी के रूप में मिडिल आर्डर में एक ऐसी फौज है जो अफ्रीकी टीम के छक्के छुड़ा देगी। इसके साथ ही नीचे साहा और जडेजा भी है जो बल्ले से रंग जमाना अच्छे से जानते है।
इसे भी पढ़ें: गेंदबाजों की कपिल देव ने की तारीफ, बोले- इन लोगों ने बदल दिया भारतीय क्रिकेट का रुख
साफ है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। लेकिन पुणे की पिच पर टीम इंडिया का ब्रहास्त्र रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की जोड़ी ही साबित होगी। पिछले मैच में सबने देखा था कि ये जोड़ी क्या कुछ कर सकती है। और पुणे की पिच तो स्पिन गेंदबाजों को और ज्यादा रास आती है। ऐसा ना हो कि स्पिनिंग ट्रैक पर अफ्रीकी बल्लेबाज घुटने टेंक दे और मैच का नतीजा चौथे दिन ही निकल आएं। वैसे अगर अफ्रीकी टीम कही जाकर स्पिन का सामना करने में सफल हो भी जाती है तो शमी और इंशांत शर्मा अपना काम करना बेखूबी ढंग से जानते है। शमी जिस तरह से रिवर्स स्विंग से कहर बरपाते है वो अफ्रीकी ब्लेलबाजों के समझ से परे है।
जाहिर है पुणे की पिच टीम इंडिया को रास आएगी। लेकिन मौसम मैच में जरूर खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने पुणे टेस्ट मैच के सभी दिन बारिश की संभावना जताई है। जिसकी वजह से टीम इंडिया को अफ्रीकी टीम के साथ मौसम की मार को भी मात देना जरूरी है।
- दीपक कुमार मिश्रा