T20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम की उम्मीदें बरकरार, SA को 48 रनों से हराया, हर्षल और चहल ने सभी को चौंकाया

By अनुराग गुप्ता | Jun 14, 2022

नयी दिल्ली। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 48 रनों से जीत दर्ज की। 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 131 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीफा ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ऐसे में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के अर्धशतकों की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इस दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 विकेट चटकाए। जबकि कगिसो रबाड़ा, केशव महाराज और शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाया। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम पर साउथ अफ्रीका से 7 साल बाद घर में सीरीज हारने का मंडरा रहा खतरा 

गायकवाड़ और किशन ने जड़ा अर्धशतक

खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंद में 162 के स्ट्राइक रेट से 57 रन की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। जबकि ईशान किशन ने 35 गेंद में 154 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। जिसमें5 चौके और 2 छक्के शामिल है। भारतीय टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया। हालांकि हार्दिक पांड्या ने स्कोर बोर्ड को चलाया और 21 गेंद में 31 रनों की किफायती पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: INDvSA: हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर फिनिशर दिनेश कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक, सोशल मीडिया पर भड़के क्रिकेटप्रेमी 

गेंदबाजों ने की धारदार गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक गई पाए। हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं फिरकीबाज यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल एक-एक सफलता मिली। इसी के साथ ही भारतीय टीम की सीरीज जीतने की उम्मीदें बरकरार है। दरअसल, भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके शुरुआती दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। जबकि तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे है।

प्रमुख खबरें

पुष्पा: द राइज को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर तेलंगाना की मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- जय भीम जैसी फिल्म को...

गुजरात: 11 की बच्ची के साथ हुआ था बलात्कार, पीड़िता की दो दिल के दौरे के बाद अस्पताल में मौत

बलात्कार, एसिड अटैक और POCSO केस के पीड़ितों को मुफ्त इलाज से मना नहीं कर सकते हॉस्पिटल, दिल्ली HC का बड़ा फैसला

Blake Lively के मुकदमे से बढ़ी Justin Baldoni की मुश्किलें, प्रतिष्ठित पुरस्कार वापस लिया गया