सरकार की सफाई पड़ी बेअसर! कोरोना वायरस पर सख्त नियम से इंडस्ट्री नाखुश

By निधि अविनाश | Apr 23, 2020

नई दिल्ली। आज कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना जाल बीछा रखा है। पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस का शिकार हो चुका है। घर हो या ऑफिस ये वायरस हर जगह तेजी से फैलता जा रहा है। इसी बीच वर्कप्लेस पर कोरोना वायरस के मामले मिलने से कंपनियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि वर्कप्लेस पर कोरोना वायरस के संक्रमण मिलने से अब कंपनियों के सीनियर मैनेजमेंट को निशाना बनाया जा रहा है। इससे इंडस्ट्री के अंदर एक डर बैठ गया है। इसी को देखते हुए  सरकार ने बुधवार को  एक प्रावधान लागू किया। होम मिनिस्ट्री के मुताबिक अगर ऐसा कोई मामला आता है तो एग्जिक्यूटिव्स पर एक्शन लेने का प्रावधान 'एहितयात' के तौर पर जोड़ा जाएगा , साथ ही दंड तभी दिया जाएगा जब ये साबित हो जाए कि कंपनी ने कोरोना वायरस से बचने के नियमों में लापरवाही की है या नहीं। सरकार ने कंपनियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रावधान से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, वो भी ऐसे वक्त में जब दूसरे लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देने पर जोर दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना से 33 करोड़ गरीबों को हुआ लाभ, मिली 31,235 करोड़ की सहायता राशि

सरकार ने अपने  ऑफिशियल ट्विटर हैंडल्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है। वहीं बिजनेस लीडर्स का कहना है कि इस  स्थिति को और समझने की जरूरत है। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए इस प्रावधान से मामला अभी साफ नहीं हुआ है , इसे और साफ करने की जरूरत है। बजाज के मुताबिक किसी भी एंप्लॉयर को जज उसके कदमों के आधार पर किया जाना चाहिए न कि नतीजों के आधार पर। उन्होंने कहा कि अगर एक एंप्लॉयर को मास्क नहीं दिया जाए या वह बस में ज्यादा लोगों को बिठा दिया गया हो ता वह एक दोषी हो सकता है वहीं अगर एक एंप्लॉयर खुद मास्क लगाना नहीं चाहता है या बस में दूसरे के साथ करीब बैठा हो या सोश्ल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करता है  तो वह दोषी नहीं हो सकता। 

इसे भी पढ़ें: PayU क्रेडिट ने अनूप अग्रवाल को बनाया लेजीपे का कारोबार प्रमुख

वहीं टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन सरकार के इस प्रावधान से संतुष्ट नजर आए। उनके मुताबिक सरकार के इस प्रावधान से इस बात की संतुष्टी है कि कंपनियों को प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा