ATC की मंजूरी के बगैर Indigo के विमान ने बाकू के लिए उड़ान भरी, DGCA जांच में जुटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024

नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए हवाई यातायात नियंत्रक की मंजूरी के बगैर इंडिगो की एक उड़ान के दिल्ली से बाकू के लिए रवाना होने की घटना की जांच कर रहा है। इसके साथ ही इस उड़ान का संचालन करने वाले पायलटों को जांच होने तक ‘रोस्टर’ से हटा दिया गया है। यह घटना 28 जनवरी की है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नियामक हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) की मंजूरी के बिना इंडिगो के इस विमान के उड़ान भरने की घटना की जांच कर रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: जब तक जीवित हूं, बंगाल में CAA लागू नहीं होने दूंगी: Mamata Banerjee


यह उड़ान दिल्ली से अजरबैजान की राजधानी बाकू के बीच संचालित थी। इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘28 जनवरी, 2024 को दिल्ली और बाकू के बीच संचालित इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1803 के बारे में आई रिपोर्टों के संदर्भ में घटना की जांच चल रही है। इस मामले में जरूरत के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।’’ घटनाक्रम से परिचित एक अधिकारी ने कहा कि एटीसी ने विमान के पायलट को उड़ान भरने के लिए इंतजार करने की सलाह दी थी। लेकिन विमान ने उड़ान भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी और एटीसी से मंजूरी मिले बगैर ही उड़ान भर गया। इस घटना के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?