India's G-20 Presidency: पुणे में अवसंरचना कार्य समूह की दो दिवसीय बैठक सोमवार से

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2023

पुणे। जी-20 अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की दो दिवसीय बैठक सोमवार से महाराष्ट्र के पुणे में शुरू होगी। बैठक में हिस्सा लेने वाले देश और संगठन बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में आईडब्ल्यूजी के सदस्य राष्ट्रों, अतिथि राष्ट्रों और भारत द्वारा आमांत्रित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत 2023 अवसंरचना एजेंडे पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Chairman ने कहा कि Coal India का लक्ष्य देश को उचित मूल्य पर बिजली उपलब्ध कराना है

विज्ञप्ति में बताया गया है कि वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग और भारत सरकार आईडब्ल्यूजी की दो दिवसीय बैठक की मेज़बानी कर रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील सह-अध्यक्ष हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, जी-20 अवसंरचना कार्य समूह बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगा, जिनमें अवसंरचना में गुणवत्ता पूर्ण निवेश को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आर्थिक स्रोतों को जुटाने के वास्ते अभिनव साधनों की पहचान करना शामिल है।

प्रमुख खबरें

ऐसे खोदते-खोदते एक दिन अपनी ही सरकार को खोद देंगे, संभल विवाद पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े