देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख 90 हजार के पार, अबतक 5,934 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2020

नयी दिल्ली। कोविड-19 के 8,392 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,90,535 हो गए हैं। वहीं 230 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 5,934 हो गई। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें नंबर पर है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 93,322 लोगों का इलाज जारी है जबकि 91,818 ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- भविष्य की इतिहास की किताबें इस सरकार को विनाश दूत बताएंगी 

मंत्रालय के अनुसार जिन 230 लोगों की जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 89 ,दिल्ली के 57 , गुजरात के 31, तमिलनाडु के 13, उत्तर प्रदेश के 12, पश्चिम बंगाल के आठ, मध्य प्रदेश के सात, तेलंगाना के पांच, कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो, बिहार, पंजाब और राजस्थान का एक-एक व्यक्ति है। इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,394 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 2,286 महाराष्ट्र में, फिर 1,038 गुजरात में, 473 दिल्ली में, 350 मध्य प्रदेश में, 317 पश्चिम बंगाल में, 213 उत्तर प्रदेश में, 194 राजस्थान में, 173 तमिलनाडु में, 82 तेलंगाना में और आंध्र प्रदेश में 62 लोगों की जान गई है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड, आंध्र, महाराष्ट्र ने 1 जून से विशेष ट्रेनों पर जताई आपत्ति, रेलवे ठहराव में करेगा बदलाव 

कर्नाटक में मृतक संख्या 51 और पंजाब में 45 हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 28, बिहार में 21, हरियाणा में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात लोगों की इससे जान गई है। आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की जान गई है जबकि चंडीगढ़ और असम में चार-चार लोगों की जान अब तक कोरोना वायरस से गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार जान गंवाने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत को पहले से ही कोई बीमारी थी।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल