By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2017
हयूस्टन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भारतीयों के बीच अमेरिकी नेतृत्व के प्रति विश्वास में 18 प्रतिशत गिरावट आई है। यह बात एक सर्वेक्षण में कही गई है। प्यू रिसर्च सेंटर ने 37 देशों में सर्वेक्षण किया। इसमें पाया गया कि भारतीय जनता ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए 58 प्रतिशत की तुलना में ट्रंप पर 40 प्रतिशत विश्वास व्यक्त किया। ये नतीजे एसे वक्त सामने आए हैं जब ट्रंप वैश्विक नेताओं के साथ संबंध बनाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं।
सर्वेक्षण में कहा है गया कि अमेरिका के बाहर जिन लोगों को सर्वे में शामिल किया गया, उनमें से केवल 22 प्रतिशत लोगों ने ही ट्रंप के सही काम करने पर विश्वास जताया। हालांकि सर्वे में यह सामने आया कि ट्रंप के शासन संभालने के बाद रूस के नजरिए में बदलाव आया है। कुल 37 देशों में से केवल रूस और इजराइल ही ऐसे दो देश हैं जहां लोगों ने ट्रंप को ओबामा के मुकाबले बेहतर करार दिया। चिली से लेकर इटली तक, स्वीडन से जापान तक बड़ी संख्या में लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति गुस्सैल, असहिष्णु, अयोग्य और खतरनाक हैं। लेकिन इसके विपरीत अधिकतर ने उन्हें मजबूत नेता माना।