नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता अमनदीप सिंह की अगुवाई में भारत के तीन खिलाड़ियों ने बीजिंग में पेशेवर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। ये सभी मुक्केबाज भारतीय पेशेवर मुक्केबाजी संगठन से मान्यता प्राप्त हैं। अपने दूसरे पेशेवर मुकाबले में उतरे अमनदीप (56 किलो) ने थाईलैंड के अनुभवी पाकपूम हमाराच को हराया।
हमाराच के पास 27 मुकाबलों का अनुभव था जिसमें से उसने 14 जीते। भारत के संदीप (66 किलो) और बलकार सिंह (69 किलो) ने भी जीत दर्ज की। संदीप ने सायन एस को 4–0 से हराया जबकि बलकार ने सोंप्रासोंग सी को इतने ही अंतर से मात दी।