BNP Paribas Open का खिताब जीतने वाली तीसरी महिला बनीं पाउला बाडोसा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2021

BNP Paribas Open का खिताब जीतने वाली तीसरी महिला बनीं पाउला बाडोसा

इंडियन वेल्स। कई बड़े खिलाड़ियों ने कोरोना महामारी के कारण देर से आयोजित बीएनपी परीबस ओपन में भाग नहीं लिया तो कई बड़े नाम उलटफेर का शिकार हो गए। नतीजतन दो ऐसे खिलाड़ी चैम्पियन बने जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में भी नहीं हैं। ब्रिटेन के कैमरन नॉरी ने निकोलोज बासिलाश्विली को 3 . 6, 6 . 4, 6 . 1 से हराकर पुरूष एकल खिताब जीता। वहीं स्पेन की पाउला बाडोसा ने विक्टोरिया अजारेंका को 7 . 6, 2 . 6, 7 . 6 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। वह पहली बार खेलते हुए यह टूर्नामेंट जीतने वाली तीसरी महिला बन गई।

इसे भी पढ़ें: भारत की आयुषी और ऐश्वर्य ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित स्पर्धा का रजत जीता

नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल, रोजर फेडरर, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स ने इस टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था। वहीं दानिल मेदवेदेव और कैरोलिना प्लिसकोवा जैसे शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हो गए। नॉकी और बाडोसा ने अपने कैरियर का सबसे बड़ा खिताब जीता और 12 लाख डॉलर भी अपनी झोली में डाले। विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज नॉरी से पहले इवान जुबिचिच (2019), एलेक्स कोरेत्जा (2000) और जिम कूरियर (1991) शीर्ष 25 से बाहर रहने के बावजूद खिताब जीतने वाले खिलाड़ी थे। वहीं महिला वर्ग में बियांका आंद्रिस्कू ने 2019 में और सेरेना विलियम्स ने 1999 में पदार्पण करके टूर्नामेंट जीता था।

प्रमुख खबरें

बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार, मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर ममता बनर्जी पर PM Modi का वार

बंगाल में मची चीख-पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार, मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर ममता बनर्जी पर PM Modi का वार

उसूलों पे जहां आंच आये टकराना जरूरी है...130 दिनों में ही Team Trump से मस्क के ड्रामेटिक Exit का MRI स्कैन

ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स का सम्मेलन

Indian Overseas Bank Recruitment: इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानिए सिलेक्शन प्रोसेस और फीस