भारतीय अंडर 17 टीम ने बेनफिका को ड्रा पर रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017

सेतुबल। फीफा अंडर 17 विश्व कप की तैयारी में जुटी भारतीय अंडर 17 फुटबाल टीम ने एसएल बेनफिका के खिलाफ दोस्ताना मैच में आज 2–2 से ड्रा खेला। यह मैच उनके यूरोप दौरे का हिस्सा है। जितेंद्र और शाहजहां ने दूसरे हाफ में भारत के लिये गोल दागे । पहले बेनफिका ने दो गोल दागकर बढत बना ली थी ।बेनफिका ने पहले ही मिनट से आक्रामक रूख अपना लिया था और पूरे मैच में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी। ब्रेक के बाद हालांकि भारतीयों ने वापसी की।

 

भारत को 18वें मिनट में पहला मौका मिला जब जैकसन ने बेनफिका के डिफेंस को भेदते हुए राहुल को पास दिया। वह हालांकि सही निशाना नहीं लगा सके।दूसरे हाफ में बेनफिका ने दो मिनट में दो गोल करके बढत बना ली। पहला गोल 73वें मिनट में सर्जियो ने और दूसरा एक मिनट बाद गोम्स ने किया। भारत ने 79वें मिनट में जितेंद्र के गोल के दम पर वापसी की जबकि शाहजहां ने 85वें मिनट में दूसरा गोल दागा।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी