भारत बनाम पाकिस्तान: भारतीय टीम को शीर्ष क्रम बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी पर करना होगा फोकस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2022

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 4 सितम्बर को खेला जाएगा। टीम इंडिया को यदि अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करनी है तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी।

गौरतलब है, एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा हांगकांग के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज भी मंहगे साबित हुए। ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत हो सकती है।

आपको बता दें, पाकिस्तान ने पिछले मैच में हांगकांग को 150 से अधिक रन से हराया। ऐसे में यह मैच भारतीय टीम के लिए एक कड़ी चुनौती होगी। भारत को रविंद्र जडेजा की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ टीम में मध्यक्रम में किस बल्लेबाज को पहले भेजना पसन्द करेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के लिए हालांकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावर प्ले में धीमी गति से बल्लेबाजी करना परेशानी का सबब बन सकता है।

हांगकांग के खिलाफ सूर्या ने खेली शानदार पारी 

हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी भारतीय शीर्ष क्रम में धीमी बल्लेबाजी देखने को मिली हालांकि सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय शीर्ष क्रम के धीमे खेल का अंदाजा केएल राहुल की बल्लेबाजी से लगाया जा सकता है उन्होने हांगकांग के खिलाफ 39 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। 

लेकिन अब टीम इंडिया को अपने शीर्ष क्रम में आक्रामकता जोड़ने के लिए बदलाव करने की जरूरत होगी। क्योंकि पिछले दो मुकाबलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित, राहुल और कोहली का संयोजन नहीं चल पा रहा है। हांलाकि देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव राहुल के स्थान पर आक्रामक रूप से बल्लेबाजी कर सकते है। इसके अलावा मध्यक्रम की बात करें तो जडेजा के स्थान पर आर अश्विन को प्लेयिंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा