भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 71,800 के पार, निफ्टी 21800 के ऊपर बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2024

शेयर बाजार में आज सुबह शुरुआत जबरदस्त गिरावट के साथ हुई लेकिन दिन के कारोबार में बाजार में चौतरफा रिकवरी देखी गई। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स 277 अंक यानी 0.37 फीसदी उछाल के साथ 71,822 अंक पर बंद, निफ्टी 96 अंक यानी 0.45 फीसदी की उछाल के साथ 21,840 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर BPCL के शेयर 7.30 फीसदी के उछाल के साथ, SBIN में 4.14 फीसदी, ONGC में 3.72 फीसदी, COALINDIA में 3.33 फीसदी की TATASTEEL में 2.61 में बढ़त देखने को मिल रही है।


NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर TECHM में 2.81 फीसदी, CIPLA में 2.35 फीसदी, DRREDDY में 1.30 फीसदी, TCS में 1.05 फीसदी और INFY में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


भारतीय रुपया में बढ़त 

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा