By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017
लंदन। भारतीय मूल के एक ब्रिटिश सैनिक को पिछले साल उत्तर-पूर्व इंग्लैंड में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या के जुर्म में कम से कम 22 साल तक जेल में रहने की आज सजा सुनाई गई है। लांस कारपोरल त्रिमान ‘‘हैरी’ ढिल्लों पर एलिस रगल्स के फ्लैट में घुसने और उसका गला रेतने का आरोप था। ढिल्लों को अदालत में जुनूनी और अपनी चलाने वाला व्यक्ति बताया गया। उसने पिछले साल अक्तूबर में एलिस की हत्या करने से इनकार किया।
न्यूकैस्टल क्राउन कोर्ट की जूरी ने बुधवार को उसे हत्या का दोषी पाया और न्यायाधीश पॉल स्लोअन ने उसे न्यूनतम 22 साल जेल में रहने की सजा दी जिसके बाद उसे पेरौल देने पर विचार किया सकता है। हत्या को बर्बर बताते हुए न्यायाधीश ने ढिल्लों से कहा कि आपने शुरू से अंत तक रत्ती भर भी अफसोस नहीं दिखाया बल्कि जब आपको सूबत दिखाए गए तो आपने अपनी कहानी सही साबित करने की पूरी कोशिश की और आप घड़ियाली आंसू तक नहीं बहाए। अभियोजन के मुताबिक, पिछले साल 10 अक्तूबर को एलिस के घर गया और शयनकक्ष की खिड़की से उसके घर में घुसा और रसोईघर से एक चाकू लिया और फिर उसका इंतजार किया। वहां पर हिंसक संघर्ष हुआ जिसकी आवाज पड़ोसियों ने सुनी। फिर ढिल्लों ने ब्लेड से एलिस का गला कथित तौर पर छह बार रेत दिया।