By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2018
वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के लिए करोड़ों डॉलर हवाला के जरिए पहुंचाने के मामले में दोषी करार दिया गया है। न्याय विभाग ने बताया कि हरिंदर सिंह (32) उर्फ सोनू को धनशोधन, लाइसेंस के बिना पैसे के लेनदेन की साजिश, बिना लाइसेंस के पैसे पहुंचाने का कारोबार करने का दोषी पाया गया है। सिंह को साजिश के मामले में अधिकतम 20 साल की सजा हो सकती है और दो अन्य मामलों में पांच-पांच साल की सजा हो सकती है।