1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना का अभियान अब भी अहम सीख देता है: नौसेना प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2021

नयी दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा बनायी गई योजना, निर्णायक कार्रवाई और कुछ अलग हटकर सोचने के मूल सिंद्धात आज भी भविष्य के लिए अहम सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि सामरिक सरलता, उपलब्ध युद्ध बल की तैनाती और युद्ध के नौसैनिक पहलुओं की विस्तृत योजना बनाना जमीनी लड़ाई को मोड़ देने में अहम साबित होता है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के पंजाब में 2,221 और हरियाणा में 1,246 नए मामले, 117 लोगों की मौत

एडमिरल सिंह कराची बंदरगाह पर भारतीय नौसेना द्वारा किए गए हमले को याद करने को लेकर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 1971 का युद्ध बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि यह एक नए राष्ट्र बांग्लादेश के बनने का माध्यम बना। नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस घटना के बाद करीब आधी सदी गुजर चुकी है लेकिन फिर भी नौसेना द्वारा उस समय की गई कार्रवाई आज और भविष्य के लिए अहम सीख देती है।

प्रमुख खबरें

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा

Jamtara Assembly Seat: इरफान अंसारी और सीता सोरेन के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई, 13 प्रत्याशी मैदान में

भारत में स्मार्टफोन मार्केट की 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड, Apple फोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड