भारत की पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम ने नेपाल के काठमांडो में 15 से 18 जून तक हुए वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-09, 15-10 से हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उसने बांग्लादेश को 15-13, 15-12 से पराजित करके स्वर्ण पदक जीता।
महिला टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 15-10, 15-11 से और फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 15-13, 15-12 से मात देकर सोने का तमगा अपने नाम किया। इन खेलों का आयोजन इंटरनेशनल स्पोटर्स काउंसिल (कनाडा) किया था जिसमें 11 देशों ने हिस्सा लिया था।