By अभिनय आकाश | Dec 03, 2024
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को देश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को ढाका स्थित विदेश मंत्रालय कार्यालय में तलब किया। यह अगस्त में पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव के बीच आया है। नवीनतम विवाद तब आया जब हिंदू भिक्षु चिन्मय दास को पिछले महीने के अंत में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विदेश मामलों के सलाहकार तौहिद हुसैन ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में मीडिया को बताया कि उन्हें (वर्मा को) आने के लिए कहा गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगठन (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय दूत मंगलवार शाम चार बजे विदेश मंत्रालय के कार्यालय में दाखिल हुए। बीएसएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था। देश के विदेश कार्यालय के अनुसार, बांग्लादेश के वाणिज्य दूतावास में हालिया उल्लंघन एजेंडा में था। त्रिपुरा पुलिस ने पड़ोसी देश में पूर्व इस्कॉन साधु की गिरफ्तारी के बाद हुए उल्लंघन के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। लापरवाही के चलते 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और चौथे को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
चिन्मय दास को बांग्लादेश ध्वज नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि आरोप था कि उन्होंने चटगांव में एक रैली में देश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर एक धार्मिक ध्वज फहराया था। गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर झड़पें हुईं और हिंसा में एक वकील की मौत हो गई।