PoK को भारत सरकार का बड़ा ऑफर! 53 साल पहले जो हुआ वो अब पाकिस्तान में दोहराया जाएगा?

By अभिनय आकाश | Sep 09, 2024

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में खड़े होकर सीधे पीओके की जनता को मैसेज दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीओके के लोगों को पाकिस्तान को छोड़कर भारत के साथ चले आना चाहिए। उन्होंने पीओके के निवासियों से कहा कि हम आपको अपना मानते हैं, जबकि पाकिस्तान आपको विदेशी मानता है। पाकिस्तान के लोग आपको फॉरेनर मानते हैं, लेकिन भारत के लोग आपको विदेशी नहीं मानते हैं। आइए हमारे साथ आइए। राजनाथ सिंह की बातों का साफ मतलब है कि पाकिस्तान के लोग पीओके को अपना नहीं मानते, लेकिन यहां के 140 करोड़ लोग पीओके को अपना अभिन्न हिस्सा मानते हैं। इसलिए पीओके के लोगों को अब आ जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से इस्लामाबाद में पीओके के लोगों का धरना प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन अब विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि आखिरी फैसला करने का वक्त है। 

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- शांति स्थापना के लिए कमांडर्स को रहना होगा युद्ध के लिए तैयार

राजनाथ सिंह के बयान का सीधा मतलब है कि पीओके के लोगों को खुद ही जंग की शुरुआत करनी होगी और फिर बाद में भारत की मदद मिलेगी। 53 साल पहले बांग्लादेश में भी ऐसा ही हुआ था। तब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान हुआ करता था। तब मुक्ति वाहिनी ने पूर्वी पाकिस्तान को आजाद करने के लिए वहां की सेना के खिलाफ युद्ध किया था। बाद में भारतीय सेना की मदद से उनकी आजादी की जंग मंजिल तक पहुंच गई। फिर बांग्लादेश का जन्म हुआ। संभव है कि 2024 में पाकिस्तान की सड़कों पर 1971 के बांग्लादेश जैसी तस्वीरें दिखाई दे। लेकिन इतना साफ है कि पीओके के सुनहरे भविष्य का फैसला वहां के लोगों को ही करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: सेना की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्यों कहा, सशस्त्र बलों को रहना चाहिए युद्ध के लिए तैयार?

केंद्रीय मंत्री ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति में बड़े बदलाव का स्वागत किया और कहा कि युवाओं के पास अब पिस्तौल व रिवॉल्वर के बजाय लैपटॉप और कम्प्यूटर हैं। उन्होंने कहा कि अब कोई भी श्रीनगर में लोगों पर गोलियां चलाने की हिम्मत नहीं करता। रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करें, ताकि हम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास ला सकें।  

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला