By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019
चार्लोट। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहांवेल्लस फार्गो चैम्पियनशिप के पहले दौर में आठ ओवर 79 का निराशाजनक कार्ड खेला जिससे कट पाने के लिए उन्हें चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।
इसे भी पढ़ें: डोपिंग आरोपों से मुक्त होने के बाद देविंदर सिंह कंग फेड कप से वापसी करेंगे
वह लीडरबोर्ड (तालिका) के अंत पर बने हुए है और कट पाने के लिए एक या दो ओवर का स्कोर चाहिए। रोरी मैक्लरोय और जोएल दाहमेन पांच अंडर के कार्ड के साथ शीर्ष पर काबिज हैं।