मध्य एशिया के नेताओं ने भारतीय फिल्मकारों को आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2022

नयी दिल्ली|  मध्य एशियाई देशों के नेताओं ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शूटिंग के लिए अपने देशों में खूबसूरत जगहों पर आने का आमंत्रण दिया दिया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बृहस्पतिवार को आयोजित हुए पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान पांच देशों के नेताओं ने भारतीय फिल्मकारों को शूटिंग के लिए अपने यहां आने का न्योता दिया। इस शिखर सम्मेलन में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान के नेताओं ने भाग लिया।

शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली घोषणापत्र नामक एक दस्तावेज जारी किया गया, जिसके मुताबिक मध्य एशियाई देशों के नेताओं ने भारतीय फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शूटिंग के लिए अपने देशों में खूबसूरत जगहों पर आने की खातिर आमंत्रित किया है।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे