मध्य एशिया के नेताओं ने भारतीय फिल्मकारों को आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2022

नयी दिल्ली|  मध्य एशियाई देशों के नेताओं ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शूटिंग के लिए अपने देशों में खूबसूरत जगहों पर आने का आमंत्रण दिया दिया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बृहस्पतिवार को आयोजित हुए पहले भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान पांच देशों के नेताओं ने भारतीय फिल्मकारों को शूटिंग के लिए अपने यहां आने का न्योता दिया। इस शिखर सम्मेलन में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान के नेताओं ने भाग लिया।

शिखर सम्मेलन के बाद दिल्ली घोषणापत्र नामक एक दस्तावेज जारी किया गया, जिसके मुताबिक मध्य एशियाई देशों के नेताओं ने भारतीय फिल्म निर्माताओं को फिल्म की शूटिंग के लिए अपने देशों में खूबसूरत जगहों पर आने की खातिर आमंत्रित किया है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर