Pakistan के साथ व्यापार नहीं करेंगे भारतीय कारोबारी, नुकसान झेलने में भी गुरेज नहीं

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 28, 2025

Pakistan के साथ व्यापार नहीं करेंगे भारतीय कारोबारी, नुकसान झेलने में भी गुरेज नहीं

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के मद्देनजर भारतीय व्यापारियों ने बड़ा फैसला ले लिया है। भारतीय व्यापारियों ने पाकिस्तान के साथ किसी भी स्थिति में कारोबार करने से इनकार कर दिया है। भारतीय व्यापारी पाकिस्तान के व्यापारियों के साथ कारोबार करने के लिए तैयार नहीं है।

 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से कहा गया कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के व्यापारियों ने फैसला किया है कि पाकिस्तान के साथ किसी तरह का व्यापार नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद किया जाएगा।

 

भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम का आयोजन कैट की तरफ से किया गया था। इस कार्यक्रम में व्यापारी नेताओं ने बड़ा फैसला किया है। कैट के महासचिव और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कहा है कि पहलगाम में मासूम पर्यटकों की हत्या हो गई है। इस हत्या के विरोध में भारतीय व्यापारियों ने तय किया है कि पाकिस्तान के साथ कोई आयात या निर्यात बंद करने का फैसला किया है। वर्ष 2019 में पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध खराब हुए थे। वर्ष 2018 में दोनों देशों के बीच तीन बिलियन डॉलर का कारोबार होता था जो वर्ष 2024 में सिर्फ 1.2 बिलियन डॉलर के स्तर पर रह गया है।

 

व्यापारियों का कहना है कि देश की सुरक्षा, एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए वो किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान उठाने के लिए तैयार है। बता दें कि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के दौरान भारत ने 500 मिलियन डॉलर का सामान पाकिस्तान को एक्सपोर्ट किया है। एक्सपोर्ट किए गए सामान में मूल रूप से फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल्स, चीनी और ऑटो पार्ट्स थे। 

 

पाकिस्तानी चैनल हुए बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बड़ी कार्रवाई में, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें डॉन न्यूज़, समा टीवी, एआरवाई न्यूज़, जियो न्यूज़ जैसे प्रमुख मीडिया आउटलेट और पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर जैसे व्यक्तिगत निर्माता शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिश पर उठाया गया है, जिसमें भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के प्रसार के साथ-साथ भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाकर झूठे और भ्रामक बयानों के प्रसार का हवाला दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips For Terrace: घर की छत पर इन चीजों को रखने से दूर होती है निगेटिव एनर्जी, बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा

Made in China पीएल-15 से भारत पर किया था हमला, भारत ने सबूत दिखाते हुए पाकिस्तान की कर दी भयंकर बेइज्जती

वे और उनकी बहन तो आते ही नहीं... विशेष संसद सत्र की मांग पर भाजपा ने कसा राहुल गांधी पर तंज

ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना का बड़ा खुलासा, भारत ने पाकिस्‍तान में कराची के मलीर कैंट एयर डिफेंस साइट पर भी किया था हमला