By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017
नयी दिल्ली। भारतीय बास्केटबाल टीम चीन के ग्ंवागझू में चल रहे ब्रिक्स खेलों 2017 के शुरूआती दिन स्टार खिलाड़ी अमज्योत सिंह गिल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद चीन से 57-97 से हार गयी।
गिल ने भरतीय टीम के लिए 26 अंक जुटाये, छह रिबाउंड किये और चार में मदद की। लेकिन टीम एक इकाई के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सकी और हार गयी।