इंडियन बैंक की वृद्धि के लिए खुदरा क्षेत्र पर नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

कोयम्बटूर। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने आज शहर के कोवाईपुदुर में नयी शाखा शुरू की है। इस तरह कोयम्बटूर क्षेत्र में बैंक की शाखाओं की संख्या 88 हो गई है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ए गणेशरमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैंक अपने ब्रांड नाम के प्रयोग के जरिये क्षेत्र में खुदरा कारोबार के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हालांकि, क्षेत्र में बड़ी संख्या में बैंक हैं।

 

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोयम्बटूर, इरोड, तिरपुर और नीलगिरि जिलों में खुदरा पोर्टफोलियो 3,000 करोड़ रुपये का है। इसमें मुख्य योगदान कपड़ा उद्योग का है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी