By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2019
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना ने गलत तरीके से पाकिस्तान के दो किसानों को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह का सदस्य करार दिया जो भूलवश नियंत्रण रेखा के पार चले गए थे। भारतीय सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल के. जे. एस. ढिल्लों ने चार सितम्बर को कहा कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को भेजने के लिए व्याकुल है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद वह खासतौर पर अधिक से अधिक आतंकवादियों को भेजना चाहता है।
इसे भी पढ़ें: नहीं बदल सकता पाक, अब राष्ट्रपति कोविंद के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से किया इनकार
जनरल ढिल्लों ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है।’’संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिखाए गए वीडियो में दो आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद खलील और मोहम्मद नाजिम के तौर पर हुई है जो पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले हैं। दोनों ने स्वीकार किया कि वे लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तान की सेना द्वारा प्रशिक्षित हैं और उन्होंने अपने कई सहयोगियों के नाम बताए। पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर शनिवार को कहा कि खलील (30) और नाजिम (21) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के स्थानीय किसान हैं जो हाजीपीर के नजदीक घास काटने गए थे और गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गए।
इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने कहा, कश्मीर पाकिस्तान की ‘‘दुखती रग” है
बयान में कहा गया है कि 27 अगस्त को साप्ताहिक हॉटलाइन संपर्क के दौरान सेना के अधिकारियों द्वारा घटना के बारे में चर्चा की गई थी। भारतीय अधिकारियों ने सूचना दी कि नियमित कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और फिर वे वापस लौट जाएंगे। इसने कहा कि बाद में भारतीय मीडिया ने दोनों को प्रतिबंधित संगठन का सदस्य करार दिया था।