By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020
नयी दिल्ली। भारतीय थल सेना ने बृहस्पतिवार को साई (एसएआई) नाम से एक ‘मैसेजिंग ऐप’ पेश किया, जो इसके सैनिकों को सुरक्षित ‘वॉइस, टेक्स्ट और वीडियो कॉल’ की सेवाएं उपलब्ध कराएगा। थल सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह (साई का) प्रारूप वाणिज्यिक रूप से उपलब्ध व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस के जैसा है तथा यह एक छोर (संदेश भेजने वाले) से दूसरे छोर (संदेश पाने वाले तक) तक इंक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। ’’
सेना ने इसे विकसित किया है और इस ऐप को ‘साई’ नाम दिया है, जिसका पूरा नाम ‘‘सेक्युर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट’’ है। बयान में कहा गया है कि पूरी सेना अपने अंदर सुरक्षित मैसेजिंग को बढ़ावा देने के लिये साई का उपयोग करेगी।